नमस्कार दोस्तों ,
अगर आप image submission के बारे मे जानना चाहते हैं। तो अभी आप सही website पर हैं। Image submission Off Page SEO का ही हिस्सा है। जब भी backlinks बनाने की बात आती है तो उसके अन्दर Image submission sites भी आती हैं। इस तरह के backlinks आपकी वेबसाइट का Traffic increase करने मे बहुत help करते हैं। इस तरह के backlinks मे आपको अपनी कम्पनी के products के related आपको images upload करनी होती हैं। जिसके through traffic आपकी वेबसाइट तक पहुँचता है। जिससे सर्च इंजन पर आपकी वेबसाइट की एक अच्छी presence बनती है।
What are free image submission backlinks ?
free image submission एक वो रास्ता है जिससे आप free मे Image submission करके अपनी वेबसाइट के लिए backlink बना सकते हैं। Image submission मे आपको अपनी वेबसाइट के related या products के related इमेज अपलोड करनी होती है High Domain Authority sites पर। जब आप इमेज upload करते हैं। तो उस समय आपको image के लिए title और description भी लिखना होता हैं। जिसके साथ आपको अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट्स का लिंक भी add करना होता है। और इस तरह से आपको एक image submission sites से backlink मिल जाता है। इस तरह के बैकलिंक्स बहुत power full होते हैं और ये SEO के point से बहुत अच्छा माना जाता है। इस तरह के backlinks आपके business की growth मे बहुत हेल्पफुल रहता है आप अपने business के प्रोडक्ट्स को Promote कर सकते हैं।

What are the Benefits of Free Image Submission ?
Image submission आपकी वेबसाइट की ऑनलाइन visibility बढ़ाने मे बहुत मदद करती है। अगर हम आसान भाषा मे कहे तो ये एक off page SEO activity है। जो आपकी वेबसाइट पर एक अच्छी reach के साथ traffic लेके आती है। जिससे आपकी गूगल के ऊपर Ranking अच्छी करने मे बहुत help full होती है। और जब इस तरह के बैकलिंक्स के लिए साइट्स ढूढंते हैं तो ज्यादातर websites आपको free image submission की मिल जाती हैं। जहाँ पर जाकर आप आराम से Image upload कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस तरह के बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट का sEO score increase करने मे बहुत मदद करते हैं। जब भी आप ये बैकलिंक्स बनाते हैं। तो इससे आपकी overall website पर impact पड़ता है। जैसे कि user engagement , website Ranking , broad audience reach , professional business portfolio , SEO Score आदि तो ये बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से Free Image Submission sites पर backlinks बनाना बहुत important है।
How to do image submission and what is the correct way?
जैसा कि मैने आपको बताया है कि Image submission क्या है। अभी हम बताने जा रहे हैं कि जब आप बैकलिंक्स बनाने जाते हैं तो आपको किन किन चीजों का ध्यान रखना है। ये कुछ मुख्य बिंदु हैं जैसे कि –
- choose High Domain Authority websites
- Rename Image Name read
- the website guidelines
- compress image
- first complete profile
- always use ALT text
- Insert website link या products links
- use SEO Title और Description आदि
choose High Domain Authority websites
जब भी आप image upload करने के लिए जाते हैं। तो आपको हमेशा HIGH DA वेबसाइट ही choose करनी हैं। जिससे आपको अच्छा traffic मिल सके। High DA websites आपकी sites की भी domain authority increase करने मे मदद करेगी। जिससे Audience का आपके प्रति विश्वाश बढ़ेगा। और market के अंदर आपकी वेबसाइट की brand value भी बनेगी।
Rename Image Name
image upload करने से पहले आपको उस इमेज का rename करना होगा। जिससे आपकी image पर duplicate का error न आये। और उस rename मे भी आपको अपने products के SEO optimize keywords को ही use करने होंगे।
the website guidelines
जब आप किसी भी image submission site पर जाते हैं। तो सबसे पहले आपको उस website की guideline को पढ़ना है। कि उनकी image upload करने की क्या term and conditions है। इससे ये होगा कि जब आपको किसी वेबसाइट की guidelines पता होंगी तो आप उसके अनुसार ही इमेज अपलोड करोगे और आपका account suspend भी नहीं होगा।
compress image
Image upload करने से पहले हमेशा उस इमेज को compress करें। आपकी इमेज जितने कम MB या KB की होगी उतना ही google को आपके backlinks को इंडेक्स करने मे आसानी होगी। अगर आप कभी अपनी website पर भी कोई इमेज अपलोड करते हैं तो उसको भी Compress करके ही करें इससे आपकी website की speed improve होगी।
first complete profile
जिस भी website पर आप image submission के लिए जाते हैं। सबसे पहले उस वेबसाइट पर अपनी profile को complete करें। अपना Name और descriptions , social Links , Title आदि। इससे Audience का आपके प्रति trust build होगा। जो कि आपकी website की Domain Authority बढ़ाने मे बहुत मदद करेगा।
always use ALT text
जो भी इमेज आप अपलोड करते हैं। ध्यान रहे उस इमेज पर आपको ALT Text लगाना है। जो On Page SEO के लिए अच्छा होता है। इससे Google के boat को समझ आयेगा कि ये image किस बारे मे है। क्योंकि गूगल के boat Image पड़ नहीं सकते। वो सिर्फ Text समझते हैं। इससे आपकी इमेज के रैंक होने के chance बढ़ जाते हैं।
Insert website link या products links
image upload के साथ आपको उस image के description मे आपको अपने products या वेबसाइट का लिंक भी लगाना होता है। क्योंकि Link लगाने का बहुत कम website ही अलग से आपको options देती हैं। तो आपको image के descriptions मे ही आपको लिंक insert करना होगा।
use SEO Title और Description
हमेशा आपको इमेज के लिए एक SEO optimize Title और Description लिखना चाहिए। जो कि आपकी website को rank कराने मे बहुत मदद करेगा। तो याद रहे कि descriptions और Title के अंदर ही आपको अपने keywords को add करना होगा जिससे search engine मे आपकी website top पर आ सके।
50+ free Image submission sites list
50+ High DA image submission sites
70+ high Domain authority free image submission websites
Conclusions
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था, Image submission sites का उपयोग करके आप आसानी से इमेज सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा, यह जानना जरूरी है कि इसके क्या फायदे हैं और यह किस तरह से आपकी वेबसाइट को boost करने में मदद करती है। दरअसल, इमेज सबमिशन से आप अपनी वेबसाइट पर बड़े स्तर पर traffic बढ़ा सकते हैं। यही नहीं, इस तरह के बैकलिंक्स आपकी वेबसाइट की overall performance को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसी वजह से, आज के समय में बड़ी-बड़ी agencies और कंपनियां इस तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग कर रही हैं। अंत में, मैं आशा करता हूं कि इस ब्लॉग ने आपको Image Submission को समझने में काफी मदद की होगी और अब आप जान गए होंगे कि यह कैसे काम करता है।