Marketing Freaks

Social Media Marketing Jobs in 2025 : Salary, Growth, Demand | सोशल मीडिया मार्केटिंग जॉब्स 2025 मे : वेतन, विकास, मांग

Social Media या कहे Social Media Marketing अगर देखा जाये तो आज यह बहुत आगे आ गयी। आज के समय मे स्कूल या कॉलेज मे जाने मे वाले 84% युवा सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। और आज के समय मे ज्यादातर छोटी और बड़ी सभी कम्पनियाँ सोशल मीडिया का प्रयोग करती हैं। यह सभी कम्पनियाँ सोशल मीडिया का प्रयोग अपनी कम्पनी की मार्केटिंग करने के लिए करती हैं। 90 के दशक मे इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ ऑफिस मे जरुरी काम के लिए होता था।

20 के दशक से जब यह इंटरनेट लोगों के बीच मे प्रयोग होना शुरू हुआ तो जो सोशल मीडिया लोगो के मनोरंजन के लिए होता था वही सोशल मीडिया आज के समय मे कंपनियां मार्केटिंग के लिए प्रयोग कर रही हैं। इसी वजह से आज के समय मे Social Media Marketing Jobs भी बहुत निकल रही है। क्योंकि आज के समय सभी कम्पनी सोशल मीडिया पर Active है। और यही वजह है कि उनके Account को Handle करने के लिए social media executive की जरूरत होती है। इसी वजह से Social Media Marketing Jobs भी हैं। 

social media jobs

Top Social Media Marketing Jobs | सोशल मीडिया मार्केटिंग जॉब्स 

  • Social media executive 
  • Social media specialist 
  • Social media manager
  • Social media Analyst
  • Social media content creator 
  • Social media assistance 
  • Social media graphic designer 
  • Social media art director 
  • Social media model 
  • Social Media Influencer
  • Social media Trainer 
  • Social media Intern
  • Vice President of Social Media

salary structure of social media marketing jobs

Social media executive | सोशल मीडिया कार्यकारी
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव कम्पनी के सोशल मीडिया एकाउंट्स को Handle करते हैं। उनके ऊपर content को publish करते हैं। और Content को trek करते हैं। और report बनाते हैं। इनकी सालाना सैलरी 3 लाख से 6 लाख तक होती है। यह कम्पनी के सभी सोशल मीडिया accounts को handle करते हैं। जैसे कि – Facebook , Instagram , Linkedin , Twitter आदि आज के समय मे social media marketing jobs vacancy बहुत निकल रही हैं। तो अपना career बनाने का अच्छा मौखा रहेगा 

Social media Intern | सोशल मीडिया इंटर्नशिप –

जब आप किसी एजेंसी से या किसी university से डिजिटल मार्केटिंग या सोशल मीडिया का कोर्स या डिग्री पूरी करते हैं। तो उसके लिए आपको शुरुवात मे किसी कम्पनी मे एक इंटर्न के रूप मे काम करना होता है। जिसमे आप काम भी करेंगे और उसके साथ कम्पनी आपको काम सिखायेगी। और उसके साथ आपको एक fix amount सैलरी भी देगी। ये कम्पनी से कम्पनी पर निर्भर करता है। कुछ कम्पनी इंटर्नशिप मे सैलरी देती हैं। और कुछ कम्पनी सैलरी नहीं देती वो सिर्फ आपको काम सिखाएंगी और काम करायेंगी। इंटर्नशिप 3 से 6 महीने की होती है। इसके बाद आपको एक Experience certificate मिल जायेगा जिससे आपको आगे जॉब लेने मे आसानी होगी। और अगर हम वेतन की बात करे तो इसमें कम्पनी जो सैलरी देती है वो 5 हजार से 15000 हजार तक देती है। जो fix सैलरी होती है, इसमें आपका कोई PF नहीं कटता है। 

Social media specialist | सोशल मीडिया विशेषज्ञ

सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट कम्पनी के सभी सोशल मीडिया accounts को handle करता है। जैसे कि – Facebook , Instagram , Twitter ,Youtube , Linkedin आदि ऐसे बहुत सारे से सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जहाँ पर कम्पनियाँ अपनी कम्पनी की Brand Value बढ़ाने और मार्केटिंग , सेल के लिए इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है। सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट डायरेक्ट कस्टमर से बात करता है , और कंपनी की brand value बनाने मे मदद करता है। सोशल मीडिया पर कब कोनसा content डाला जायेगा क्या प्लानिंग होगी सब सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट का काम होता है। सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट की सालाना सैलरी पैकेज 3.5 लाख से लेकर 7 लाख तक होता है। और Experience के ऊपर निर्भर करता है। कि आपके पास कितने साल का Experience है। 

social media content marketing

Social media content creator | सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर –

सोशल मीडिया की टीम मे सभी लोगो का अपना काम बंटा हुआ होता है। सबकी अपनी जिम्मेदारी होती हैं। इनमे से एक Content creator होता है या फिर कहे कि Content writer . जिसका काम होता है सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कंटेंट लिखना। जैसे कि – सोशल मीडिया पर captions लिखना और Descriptions लिखना या Blog post करना। कई तरीके का कंटेंट लिखना होता है। जो की सोशल मीडिया पेज पर audience लाने मे मदद करता है इसकी सालाना सैलरी पैकेज 2 लाख से 9 लाख तक होती है। और आपके Experience पर भी निर्भर करता है।

Social media graphic designer | सोशल मीडिया ग्राफिक डिजाइनर

एक सोशल मीडिया ग्राफ़िक डिज़ाइनर का सोशल मीडिया की टीम मे बहुत अहम रोल होता है। वह कंपनी के लिए बहुत सी चीजों का उत्पादन करते हैं जैसे कि – Logo , Banner , Posters आदि वह सोशल मीडिया एकाउंट्स के लिए हर दिन कम्पनी के लिए बैनर , पोस्टर्स बनाते हैं। जो कि Instagram , Facebook Linkedin आदि पर पोस्ट किये जाते हैं। जिससे Audience को अपनी और आकर्षित किया जा सके। एक सोशल मीडिया ग्राफ़िक डिज़ाइनर की सालाना सैलरी 3.3 लाख से लेकर 8 लाख तक होती है। और आपके Experience और Interview पर निर्भर करता है।

Social media model | सोशल मीडिया मॉडल –

आज के समय मे किसी कम्पनी को अगर कोई प्रोडक्ट लॉन्च करना हो या अपनी कम्पनी की ब्रान्ड वैल्यू बढ़ानी हो तो उनको सोशल मीडिया मॉडल की तरफ ही जाना होता है। बड़ी – बड़ी कम्पनी जब भी कोई Services Lounch करती हैं। तो उसकी opening एक मॉडल से ही करवाते हैं। इससे लोगो को कम्पनी  के प्रति भरोसा बढ़ता है।  और यह सब उस मॉडल की वजह से होता है जिसका इस्तेमाल कंपनी अपनी प्रोडक्ट्स या सर्विस हो लॉन्च करने मे करती है। सोशल मीडिया मॉडल जो चार्ज करती हैं वो टाइम के ऊपर पर निर्भर करता है कि आपने कितने टाइम के लिए Hire किया है या कितना काम है एक दिन का चार्ज मॉडल 30 हजार से लेकर 1 लाख से ऊपर तक करते हैं। 

Social media manager | सोशल मीडिया मैनेजर –

सोशल मीडिया मैनेजर का काम सोशल प्लेटफार्म के लिए Strategy बनाना होता है। वही पूरी सोशल मीडिया टीम को हैंडल करता है। Customer से बात करना और अपनी कम्पनी की ब्रांड वैल्यू बढ़ाना। यह सब मेनेजर का काम होता है। मेनेजर की सालाना सैलरी 3 लाख से लेकर 10 – 12 लाख तक होती है।

Social Media Influencer
Social Media Influencer | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर –

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वो होते हैं जिनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होते हैं। जिनकी सोशल मीडिया पर एक छवि बनी हुई होती है। जो कम्पनियाँ बड़े बड़े सुपरस्टार या कहे हीरो को नहीं बुला सकते अपने काम के लिए , वो इन इन्फ्लुएंसर को प्रयोग करते हैं , अपनी कम्पनी के Advertising के लिए , क्योंकि यह कम पैसो मे काम कर देते हैं। इन्फ्लुएंसर की इनकम उनके फ्लॉवर्स के ऊपर निर्भर करती है। कंपनी उसके हिसाब से ही पैसे देती है। एक अनुमान के हिसाब से इन्फ्लुएंसर की कमाई 20 हजार से लेकर 2 लाख महीने की होती है। 

Social media Analyst | सोशल मीडिया एनालिस्ट –

एनालिस्ट का काम सोशल मीडिया काम को Analysis करना होता है। कि किस प्लेटफार्म से कितना ट्रैफिक आ रहा है। और किस सोशल मीडिया अकॉउंट पर AD run किया है। वहाँ से कितना revenue generate हुआ है। एक सोशल मीडिया एनालिस्ट के ऊपर ये बहुत सारी चीजों की जिम्मेदारी होती है। उसको सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स की रिपोर्ट बनानी होती है। इनकी सालाना सैलरी 3 लाख से 10 लाख तक होती है। और बाकी आपके इंटरव्यू पर निर्भर करता है। अगर आपको इस डिपार्टमेंट मे जाना है तो आपका गढ़ित बहुत अच्छा होना चाहिए। और आपके इंटरव्यू पर निर्भर करता है। 

social media marketing course free | सोशल मीडिया कोर्स फीस –

सोशल मीडिया कोर्स करने के लिए आपको आज के समय पर online और offline बहुत सारे इंस्टिट्यूट मिल जायेंगे जहा से आप सोशल मीडिया का कोर्स कर सकते हो। कोर्स की जो समय सीमा होती है वह 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की होती है। वो निर्भर करता है कि आपकी जो क्लास होगी वो कितने घंटे की होगी। और अगर हम इसकी फीस की बात करे तो हर इंस्टिट्यूट की अपनी अलग फीस होती है हम एक average फीस बताये तो यह 1500 से लेकर 30000 तक होती है। हम कुछ इंस्टिट्यूट के नाम निचे मेंशन कर देते हैं जिससे आपको सम्पर्क करने मे आसानी होगी।

  • DIDM
  • dIGIPERFORM
  • PW SKILLS
  • IIDE
  • IELEVATE
  • UDEMY
  • HUBSPOT ACADEMY
  • IIM SKILLS

ये कुछ इंस्टिट्यूट हैं जहा से आप कोर्स कर सकते हैं ।

Conclusions | निष्कर्ष

मै आशा करता हु कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। और आपके भविष्य के लिए बहुत मदद करेगी। इससे आपको सोशल मीडिया के बारे मे जानकारी मिली होगी कि सोशल मीडिया department मे बहुत सारी Position होती हैं आप अपने हिसाब से अपनी स्किल develop करके उस डिपार्टमेंट मे जा सकते हो। आज के समय मे social media marketing jobs बहुत निकल रही हैं जिससे आपको अपना भविष्य बनाने मे बहुत मदद मिलेगी। जैसे मेने बताया था कि आज के समय मे 80% युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और सभी बड़ी – बड़ी कंपनी भी आज के समय मे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं तो उनके Accounts को handle करने के लिए लोगो की जरूरत होती है। सोशल मीडिया के बारे मे और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

3 thoughts on “Social Media Marketing Jobs in 2025 : Salary, Growth, Demand | सोशल मीडिया मार्केटिंग जॉब्स 2025 मे : वेतन, विकास, मांग”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top