Marketing Freaks

What is Off Page SEO in 2025 And Off Page SEO Checklist  | Off Page SEO क्या है 2025 में और संपूर्ण Off Page SEO जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों,
आज हम बात करने वाले हैं Off Page SEO की। दोस्तों जब भी SEO की बात आती है। हमारे दिमाग मे On Page SEO सबसे पहले आता है और आना भी चाहिए। क्योंकि SEO शुरू ही वही से होता है। लेकिन मे आज आप लोगो को बता दू की SEO तीन Part मैं बंटा हुआ है। पहला On Page SEO , दूसरा Technical SEO , तीसरा Off Page SEO . तो आज हम बात करने वाले हैं Off Page SEO की। जिस तरह से On Page SEO आपकी वेबसाइट की Health Score और SEO Score बढ़ाने मे काम आता है। उसी तरह से Off Page SEO आपकी वेबसाइट की Domain Authority बनाने मे काम आता है।

What is Off Page SEO | Off Page SEO क्या है ?

अगर हम आसान भाषा मे कहें तो Off Page SEO एक वह Activity है , जो कि हम दूसरी वेबसाइट पर करते हैं। अगर हम देखे तो यह On Page SEO के बिलकुल Opposite है क्यूंकि On Page SEO हम अपनी वेबसाइट पर करते हैं। और Off Page SEO दूसरी वेबसाइट पर। इसको Link Building या Backlink Strategy भी कहते हैं। जिसमे हम अपनी वेबसाइट का लिंक दूसरी वेबसाइट पर लगाते हैं जिससे उनकी वेबसाइट से हमारी वेबसाइट पर Traffic आता है। और हमारी वेबसाइट की रैंकिंग मे सुधार आता है। जिसको हम Link Juice भी कहते हैं। इससे Strategy से आपकी वेबसाइट की एक Brand Value बनती है। जो कि Search engine और आपकी Audience मे आपकी वेबसाइट के प्रति एक विस्वाश बनता है। जो SEO के हिसाब से अच्छा माना जाता है।

What is Off Page SEO ?

How to Work Off Page Strategy ? | Off Page रणनीति कैसे काम करती है ?

जब भी आप Off Page करते हैं किसी वेबसाइट का तो उसमे आप backlinks Create करते हैं दूसरी वेबसाइट पर जाकर। तो जब आप किसी वेबसाइट पर जाकर Backlink बनाते हैं तो उस वेबसाइट पर जो ट्रैफिक आता है उसमे कुछ ट्रैफिक उस लिंक के रास्ते आपकी वेबसाइट पर भी आता है। जिसे हम Link Juice Transfer भी कहते हैं अब ये Backlink भी 2 तरह के होते हैं। पहला Dofollow Links और दूसरा Nofollow Links . तो जब दूसरी वेबसाइट से आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है तो उस ट्रैफिक के साथ उस वेबसाइट की Domain Authority भी पास होती है जिससे आपकी वेबसाइट की एक वैल्यू बनती है सर्च इंजन की नजर मे। जो कि SEO की नजर से अच्छा माना जाता है। जो कि वेबसाइट की रैंकिंग मे सुधार लाता है।

Difference Between Dofollow and Nofollow Backlinks | Dofollow and Nofollow Backlinks मे अंतर

जैसा कि हमने आपको बताया कि Backlinks 2 तरह के होते हैं। तो इनमे अंतर ये होता है कि जब आप Dofollow Backlinks बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट पर दूसरी वेबसाइट से ट्रैफिक के साथ – साथ उस link के जरिये आपकी वेबसाइट पर Search engine का Crowler भी आता है। जिससे आपके वेबसाइट के पेजों का Index होना बहुत आसान हो जाता है। क्योंकि जब भी आप कोई Post करते हैं या फिर कोई New page वेबसाइट मे जोड़ते हैं तो उस पेज को search engine पर दिखाने के लिए उस पोस्ट या पेज को पहले search engine के Data Base मे Save करना पड़ता है उसके बाद आपका पेज या पोस्ट सर्च इंजन पर दिखाई देता है। तो उसके लिए पहले आपकी वेबसाइट पर Crowler आता है वो आपका content Crowl करता है। तब आपका पेज सेव होता है सर्च इंजन के डेटा बेस मे।


जितनी जल्दी आपका पेज इंडेक्स होगा उतना ही जल्दी वो रैंक करेगा। और जब आप Nofollow Backlink बनाते हैं। तब उस लिंक के जरिये आपकी वेबसाइट पर सिर्फ ट्रैफिक आता है उस लिंक से Domain Authorty पास नहीं होती है। तो इसी लिए लोग ज्यादातर Dofollow Backlink को ज्यादा अहमियत देते हैं। बजाय Dofollow Backlinks के , लेकिन सर्च इंजन और SEO के नजर से एक वेबसाइट को रैंक करने और ट्रैफिक लाने के लिए दोनो तरह के backlink जरुरी होते हैं। इसीलिये 70%Dofollow Backlinks और 30% Nofollow Backlink बनाने चाहिए।

How to do Off Page SEO | Off Page SEO कैसे करें 

जैसा कि मैने आपको ऊपर बताया है कि यह कितने प्रकार का होता है। तो अब हम बात करेंगे कि Off Page SEO कैसे किया जाता है। तो Off Page करने के बहुत सारे तरीके हैं। जिसमे जो ज्यादा मददगार साबित होता है वो है Blog Posting. Backlink बनाने मे सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल होता है। बाकी और भी तरीके हैं जैसे कि – 

  1. Blog commenting 
  2. Link submissions
  3. Directory submissions
  4. Classified submissions 
  5. Profile creations 
  6. Press release
  7. Blog posting
  8. Business listing 
  9. Forum Submission
  10. Image submissions
  11. Bookmarking link
  12. Guest Post
  13. Article Posting

Blog commenting

Blog commenting backlink बनाना बहुत आसान होता है। और यह किस तरह से बनाये जाते हैं। वह हम आपको इसमें बताते हैं। सबसे पहले अपनी वेबसाइट की Niche की blogging website ढूंढे जिस Niche मे आपकी वेबसाइट है। फिर उस वेबसाइट के ब्लॉग मे जाकर कमेंट करें। और उस कमेंट पर अपनी वेबसाइट का hyperlink लगा दे। जिससे जब लोग comment पढ़ने आएंगे उस ब्लॉग पर तो आपके hyperlink पर click करके आपकी वेबसाइट पर पहुंचेंगे। और उसी के साथ search engine का Crowler भी आयेगा जिससे आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग अच्छी होगी। और traffic भी Increase होगा।

Link submissions

Link submissions backlinks की भी अलग sites होती हैं। जिन पर जाकर आप अपनी वेबसाइट का लिंक उस वेबसाइट पर लगा (submit) सकते हैं। इसमें भी आपको सबसे पहले अपनी niche की वेबसाइट ढूढ़नी होती है। इससे ये फायदा होता है कि जब आप अपनी Niche की वेबसाइट पर posting करते हो तो आपको अपनी Niche का ही Traffic मिलता है।

Directory submissions

Directory submissions Backlinks के लिए आपको इसकी साइट्स ढूढ़नी होंगी। यह आपको आसानी से मिल जाएगी आपको सिर्फ सर्च इंजन पर जाकर Directory submissions sites डालना है पहले पेज पर ही आपको बहुत सारी साइट्स आ जायेंगी जिनमे से आप किसी भी साइट्स पर क्लिक करके जा सकते हो और उस पर अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते हो उसके साथ ही आपको अपनी वेबसाइट के बारे मे Description और Title भी लिखना होगा। और इस तरह से आपकी वेबसाइट के लिए एक backlink आपको मिल जायेगा।

How to Work Off Page Strategy ?

Classified submissions 

Classified submissions backlinks मे भी आपको ये सर्च इंजन पर जाकर साइट्स सर्च करनी होंगी। जब आपको साइट्स मिल जाये उन पर जाकर अपनी niche choose करिये और उस पर अपनी वेबसाइट के बारे मे Description और Title लिखिए। और उसी Description मे आप अपनी वेबसाइट का hyperlink लगा सकते हैं जिससे आपको एक backlink मिल जायेगा।

Profile creations

 Profile creations backlinks मे भी आपको उस तरह की sites ढूढ़नी हैं। जिन पर आप जाकर अपना account create सके। और उस account मे आपको अपनी वेबसाइट का link लगाना होगा। कुछ websites आपको Link लगाने का option देती हैं और कही पर आपको bio मे लिंक लगाना पड़ता है। इस तरह से आपको profile creation backlink मिल जायेगा।

Business listing 

Business listing backlinks मे आपको अपनी company को sites पर जाकर list करना होता है। इसमें भी आपको search engine पर जाकर Business listing sites ढूढ़नी होंगी फिर उन पर जाकर अपनी company की पूरी details fill करिये। जिसमे आपको अपनी website का link लगाने का भी option मिलता है। और इस तरह से आप अलग – अलग sites पर जाकर backlinks create कर सकते हैं।

Forum Submission

Forum Submission Backlinks मे हम forum वेबसाइट पर जाकर अपनी वेबसाइट की Niche के ऊपर चर्चा करते हैं। और उस चर्चा के दौरान उस Content मे हम अपनी वेबसाइट का link लगाते हैं। इस तरह की वेबसाइट पर आपको अपना content वेबसाइट की guidelines के अनुसार डालना होता है। अगर आप वेबसाइट की guidelines के Opposite जाते हैं तो वेबसाइट Owner आपका Account Block कर सकते हैं। इसलिए Content जब आप डाले तो वेबसाइट की guidelines के अनुसार डालें। इस तरह से आपको Forum submission से एक backlink मिल जायेगा। जो आपकी वेबसाइट पर Traffic बढ़ाने मे बहुत मदद करेगा। 

Image submissions

Image submissions Backlinks मे आपको अपनी वेबसाइट के related image upload करनी होती हैं। जब आप image upload करते हो , तो उस image के लिए आपको Description और Title डालना होता है। जिसके अंदर आप अपनी वेबसाइट का लिंक लगा सकते हो। इस तरह की sites आपको सर्च इन पर बहुत आसानी से मिल जातीं हैं। जिनसे आप backlinks ले सकते हो।

Guest Post

Guest Post Backlinks मे आपको पैसे देकर उन sites पर अपना ब्लॉग पोस्ट करना होता है। क्योंकि ये वेबसाइट High Domain Authority वेबसाइट होती हैं। इन वेबसाइट से आपको Dofollow backlinks मिलते हैं जिसके जरिये आपको उस backlink से अच्छा Traffic भी मिलता है और Domain Authority भी बढ़ती है। इसीलिये इस तरह के backlink को लोग ज्यादा Importance देते हैं।

conclusion | निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आपको यह blog पढ़कर काफी जानकारी मिली होगी। जिस तरह से हमने इस Blog मे आपको Off Page SEO की जानकारी दी है। उसी तरह से हमने अपने पुराने Blog मे On Page SEO की भी पूरी जानकारी दी है। अगर आप blogger हैं Business Men हैं। तो यह जानकारी आपको बहुत मददगार साबित होगी। अगर आप अपनी वेबसाइट का Traffic बढ़ाने के लिए इस तरह के Backlinks का प्रयोग करते हैं। तो आपकी वेबसाइट की इससे Domain Authority भी बढ़ेगी और साथ ही आपकी वेबसाइट का Traffic भी बढ़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top