अगर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को अच्छा करना चाहते हैं। तो आपको अपनी वेबसाइट का सबसे पहले On Page Seo अच्छा करना होगा। On Page Seo आपकी वेबसाइट का एक स्कोर बनाता है। जिससे आपकी वेबसाइट की एक Authority बनती है। जो की एक Value बनाता है आपकी वेबसाइट की ,जिससे सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट को समझने मैं मदद मिलती हैं। वेबसाइट की रैंकिंग या ट्रैफिक बढ़ाने में On Page Seo बहुत मदद करता है ।

सम्पूर्ण On Page Seo जानकारी ?
On Page Seo वेबसाइट के ऊपर किया जाता है। जिसके अंदर हम हर एक सिंगल पेज का SEO करते हैं। जिससे कि सर्च इंजन पर उस पेज को रैंक होने मै मदद मिलती है। जिससे वेबसाइट पर Organic Traffic बढाने मे बहुत मदद मिलती है । जब भी कोई New Website बनती है तो उस वेबसाइट का SEO की नजर से सबसे पहले On Page Seo ही किया जाता है । जिससे कि वेबसाइट का एक हेल्थ स्कोर बनता है। जिसको SEO Score भी कहा जाता है। और आपकी वेबसाइट search engine के हिसाब से वेबसाइट को एक अच्छा structure देता है। जो कि SEO के नजर से सही माना जाता है।वेबसाइट का On Page Seo करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। जैसे कि Meta Title , Meta Descriptions , Image Alt Text , URL structure आदि।
On Page Seo Checklist –
- Meta Title
- Meta Descriptions
- Internal Links
- External Links
- Canonical Tag
- H1 Tag
- Schema markup
- Image Alt Text
- URL structure
Meta Title
Meta Title users को यह बताने मे मदद करता है कि यह वेब पेज किस बारे मे है। SEO के हिसाब से Meta Title की लम्बाई 50 से 60 शब्दो की होनी चाहिए। एक अच्छे Meta Title से वेबसाइट के CTR ( click through rate ) को Improve करने मे मदद मिलती है। Meta Title ब्राउज़र पेज पर दिखता है। जिससे सर्च इंजन के क्रॉलर को वेब पेज के कंटेंट को समझने मे मदद मिलती है। जिससे वेब पेज को जल्दी index होने मे मदद मिलती है। और जितनी जल्दी आपका वेब पेज इंडेक्स होगा। आपके पेज के रैंक होने के chance उतने ही ज्यादा होंगे।
जैसा कि निचे दिए हुए Image मे आप देख सकते हैं –

Meta Descriptions
Meta Descriptions वेब पेज के Introduction के तोर पर काम करता है। यह Users को एक short Intro के तोर पर पेज के बारे मे बताता है। और Meta Descriptions भी browser पेज पर ही दिखता है। SEO के हिसाब से Meta Descriptions की लम्बाई 150 से 160 शब्दो की होती है। जो कि वेब पेज के CTR को Improve करने मे भी मदद करता है। इसे एक तरह से SEO Description भी कहा जाता है। यह सर्च इंजन को वेब पेज के content को समझने मे मदद करता है। जिससे वेब पेज को Fast Indexing मे मदद मिलती है।

Internal Links or External Links
Internal Links वह होते हैं जो हमारे वेब पेज पर लगे होते है जिन्हे हम hyperlinks भी कहते हैं। Internal links User को same Domain पर एक पेज से दूसरे पेज पर redirect करते हैं जबकि External Links थोड़े से अलग काम करते हैं। इसको भी hyperlinks कहते हैं। यह links एक Domain से दूसरे Domain पर redirect होते हैं। दोनो लिंक्स को वेब पेज पर लगाने से हमारे साइट का Bounce Rate कम हो जाता है पेज की रैंकिंग Increase होती है पेज की visibility बढ़ती है जो कि SEO के हिसाब से अच्छा होता है। क्योंकि यूजर जितनी देर आपकी वेबसाइट पर रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा आपकी वेबसाइट के लिए, जिससे सर्च इंजन को समझ आएगा कि आपकी वेबसाइट का Content अच्छा है valuable है जिससे आपके वेब पेज के रैंक होने सम्भावना बढ़ जाती है।
Canonical Tag
Canonical Tag वेबसाइट के सभी वेब पेज पर लगता है। जब आप इसको अपने वेब पेज पर लगातें हैं। तो इससे सर्च इंजन को यह समझने मे मदद मिलती है कि कौन सा पेज आपका मुख्य पेज है। क्योंकि सर्च इंजन सिर्फ आपके मुख्य पेज को ही index करता है। इसकी मदद से आपकी साइट पर Duplicate Page Create होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। और यहआसानी से पेज को Index भी कराता है। इससे आपकी वेबसाइट की Crawling और Indexing अच्छी हो जाती है। और इससे आपकी वेबसाइट का SEO भी Improve होता है।
H1 Tag
H1 Tag पेज के मुख्य Topic को समझने मे मदद करता है यह User और search engine दोनो को मदद करता है पेज के Content को समझने मे, H1 Tag मे आमतौर पर लोग Keyword का प्रयोग करते हैं , जिससे आपके पेज की रेंकिंग मे मदद मिलती है। एक पेज पर एक ही H1 Tag का प्रयोग कर सकते हैं। यह H1 से लेकर H 6 तक होता है। इससे वेब पेज को एक अच्छा Structure मिलता है, जो कि SEO के हिसाब से बहुत अच्छा माना जाता है। इससे आपका SEO Score बढ़ता है। जिसकी वजह से आपके पेज की Ranking भी बढ़ती है। इससे आपके वेब पेज का एक Structure और Flow बनता है।
Schema markup
Schema markup से सर्च इंजन को content समझने मे मदद मिलती है। Schema markup एक कोड के रूप मे प्रयोग होता है। यह कोड वेबसाइट के बॉडी पार्ट मे Implement किया जाता है। इससे आपकी वेबसाइट search result मे एक valuable Image बनाती है। जिससे कि आपकी वेबसाइट का CTR Increase होता है। इससे साइट का Traffic Increase होता है और साइट की एक Brand Value भी बनती है।
नीचे दिये गए Image से समझिये –

Image Alt Text
Image Alt Text आपके वेब पेज की Image मे Use किया जाता है। क्योकि सर्च इंजन सिर्फ text भाषा ही समझता है। तो जब भी कोई Image का प्रयोग अपनी वेबसाइट मे करता है तो उस Image के backend मे Image Alt Text को Implement किया जाता है। जिससे कि सर्च इंजन को समझ आ सके कि यह Image किस बारे मे है। Image Alt Text मे आप Keyword का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे search engine को आपके वेब पेज के content को समझने मे भी मदद मिलती है।
URL structure
आपकी वेब पेज के URLs जितना ज्यादा आसान होंगे। User और Search engine को समझने के लिए उतना ही आसानी होगी। एक Simple URLs से यूजर का trust बढ़ता है आपकी वेबसाइट पर, और सर्च इंजन को आपके वेब पेज के content को समझने मे मदद मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किस तरह की URLs होने चाहिए। जैसे कि –
1. https://marketingfreaks.in/blog/digital-marketing-job/
2 . https://marketingfreaks.in/blog/social-media-group-discussion/
3 . https://marketingfreaks.in/blog/impact-of-social-media-on-society/
किस तरह के URLs नहीं होने चाहिए
www.example.com/article/bin/answer.foo/en/3/98971298178906/URL
www.example.com/article/bin/answer.foo/language=en/answer=3/sid=98971298178906/query=URL
www.example.com/article/bin/answer.foo/language/en/answer/3/sid/98971298178906/query/URL
www.example.com/article/bin/answer.foo/en,3,98971298178906,URL
Conclusion
यह सभी On Page Seo के checklist हैं। अगर आपको अपनी वेबसाइट का अच्छा On Page Seo करना है। तो आपको ये सभी point ध्यान मे रखने होंगे। जब भी आप अपनी वेबसाइट का On Page Seo करे। इन point को जरूर पूरा करे। इससे आपकी वेबसाइट का SEO Score भी Increase होगा और साथ मे आपकी वेबसाइट का traffic भी Increase होगा। और आपकी वेबसाइट का Structure भी अच्छा होगा और उसके साथ ही साइट की एक Brand Value भी बनेगी। SEO एक डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है। अगर आप डिजिटल मार्कटिंग के बारे मई जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे।
- Advantage of Social media
- benefits of digital marketing
- Complete On-Page SEO Checklist
- digital marketing benefits
- digital marketing course fees
- digital marketing jobs
- digital marketing salary
- digital markting
- how to learn digital marketing
- How to Work Off Page
- Impact of social media group discussion
- Impact of social media on society
- keyword research
- Off Page SEO Checklist
- Profile Creation Websites
- Social Media Group Discussion
- social media marketing jobs in 2025
- Social networking sites essay
- what is digital marketing?
- what is keyword ?
- what is off page SEO
- what is on page seo
- What is social media?
- संपूर्ण Off Page SEO जानकारी हिंदी में