डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बहुत रास्ते हैं। आप डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए ऑनलाइन किसी भी इंस्टिट्यूट को Join कर सकते हैं। जहाँ आपको कोर्स के साथ Digital Marketing Job भी देते हैं। या आप इसके लिए ऑनलाइन कोई कोर्स भी खरीद सकते हैं। आज के समय पर ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी एजेंसी हैं जो ऑनलाइन और ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग क्लास चलाती हैं। और यहाँ हर एजेंसी का अपना एक अलग कोर्स फीस होता है। जो की आप अपने अनुसार देख सकते हैं। और इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग में MBA (MBA in Digital Marketing) भी कर सकते हैं। जिसमे आपका पैसे और समय दोनो ज्यादा लगेगा।
इसमें आपको देखना होगा की कहा से डिजिटल मार्केटिंग आपको करनी चाहिए। अगर आप दिल्ली या गुडगाँव के रहने वाले हैं तो उसके लिए मैं कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स के लिए कुछ एजेंसी के नाम मैं नीचे लिख देता हु। जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। और अगर आप किसी और राज्य के हैं। तो गूगल करके भी देख सकते हैं अपने पास की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियां।
डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी दिल्ली मे –
1- Marketing Launchpad by Kraftshala
2- IIDE
3- Skill Circle
4- Digiperform
5- My Captain
6- Upgrad
7- Internshala
8- Testbook
9- Delhi School of Internet Marketing
10- IElevate

डिजिटल मार्केटिंग के कुछ फायदे और महत्व ( Digital Marketing Some Importance and benefits )
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग के बहुत फायदे हैं। और अगर अपने ध्यान दिया होगा तो पिछले 10 से 15 सालो मे , मार्केट पूरी तरह से बदल गया है। आप लोग ऑनलाइन ज्यादा निर्भर हैं बजाय ऑफलाइन के। आज के समय में अगर किसी को कुछ चाहिए तो वो सबसे पहले ऑनलाइन सर्च करके देखता है। उसके बारे में पढ़ता है , उसके बाद वो उस चीजे को लेने के लिए जाता है। और उसमे भी ज्यादा अवसर उस चीज को खरीदने का ऑनलाइन ही होता है। और यही वजह है , कि डिजिटल मार्केटिंग बहुत जरुरी है। चाहे वो खरीदने वाला हो या बेचने वाला हो। दोनो के लिए Online Business बहुत जरुरी है।
डिजिटल मार्केटिंग के महत्व
ऑनलाइन की इस दुनिया में एक व्यापारी भी अपने ग्राहक बहुत आसानी से और जल्दी अपने सामान को अपने ग्राहक तक पंहुचा देता है। वह अपने सामान को ऑनलाइन 24*7 ऑनलाइन बेच सकता है। और डिजिटल मार्केटिंग के सहारे वह अपने व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पंहुचा सकता है। जो कि ऑफलाइन अशम्भव होता है। ऑनलाइन आपको ज्यादा ग्राहक मिलते हैं, वजह ऑफलाइन के। इंटरनेट के बढ़ते आज के समय मे 80% व्यापार ऑनलाइन हो गए। कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो पूरी तरह से सिर्फ ऑनलाइन ही निर्भर हैं। जैसे कि –
1 – Flipkart
2 – Amazon
3 – eBay
4 – Walmart
5 – AliExpress
6 – Etsy
7 – Meesho
8 – Reliance
ये सभी कंपनियां ऑनलाइन बिज़नेस करती हैं और अरबो – खरबो का बिज़नेस करती हैं। इसी तरह दुनिया में लाखो कम्पनियो हैं जो इस तरह से बिज़नेस करती हैं। और अगर आपका भी कोई बिज़नेस है तो आप भी उसे ऑनलाइन लेके आ सकते हैं जिससे अपने सामान को कस्टमर तक पहुंचाने मे बहुत ही आसानी होती हैं। डिजिटल मार्केटिंग की वैल्यू लोगो को जब ज्यादा पता चली थी जब 2019 मे Covid आया था और जिसकी वजह से दुनिया भर में lockdown की स्थिति थी। आपने देखा होगा उस समय सिर्फ ऑनलाइन platform ही open थे। बाकी जितने भी ऑफलाइन बिज़नेस थे वे सभी बंद थे। आज के समय पर जितनी सेल Offline नहीं होती है उससे जयदा सेल online होती है। और यही एक वजह है कि business men के साथ – साथ कस्टमर भी ऑनलाइन ही जा रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस ( digital marketing course fees )
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहा से कर रहे हो। अगर आप कोर्स किसी इंस्टिट्यूट से कर रहे हैं तो आपसे 80000 से 1 लाख तक चार्ज कर सकते हैं। और अगर कोर्स किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से कर रहे हैं। तो वहाँ पर ये कोर्स 25000 से लेकर 80000 तक का मिल जायेगा। और इसमें भी आपको देखना होगा कि आपको कोनसा कोर्स लेना है। क्योकि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के अंदर भी बहुत सारे कोर्स होते हैं। जैसे कि Master course , Pro course , Pro Advance course आदि।
हर इंस्टिट्यूट और एजेंसी अपने according course बनाते हैं और फिर उसका price रखते हैं हर course के अपने अलग price होते हैं। क्योकि उस course के अंदर की knowledge अलग skill develop कराती है। तो इसमें आपको देखना होता है कि आपको डिजिटल मार्केटिंग के अंदर कोनसी skill सीखनी है। उसके base पर आपको course लेना होता है। जैसे कुछ स्किल्स है – SEO , social media , SMO, Website Development , email marketing , content marketing , Graphic designer आदि
मार्केटिंग कोर्स करने का समय (digital marketing course duration)
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है। कि डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी कई तरह के होते हैं। मैंने ऊपर कुछ उदाहरण भी दिए हैं। जैसे कि Master course , Pro course , Advance course आदि। जिस तरह से कोर्स अलग हैं तो उसी तरह से हर एक कोर्स की फीस और समय भी अलग होते हैं। कम से कम कोर्स की समय – सीमा 3 month से सुरु होती है और यह 3 month से लेकर 1 साल से लेकर 2 साल तक जाती है। जो की निर्भर करता है कि आपने कोनसा कोर्स लिया है। अगर आप किसी एजेंसी से कोर्स लेते हैं तो यह आपका कोर्स 3 month , 6 month , 9 month का होगा। और अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री लेना चाहते हैं। तो आपको कम से कम 1 साल का समय लगेगा।

डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स (digital marketing jobs)
डिजिटल मार्केटिंग मैदान के अंदर जॉब के अवसर बहुत होते हैं। क्योकि आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो रहा है। चाहे वो कोई पैसो की ट्रांससेशन हो या कोई सामान आपको खरीदना हो। आज के समय में आपको सब कुछ online मिल जाता है। जिस तरह से डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत सारी skills आती हैं। उसी तरह से हर एक skill की market मे job भी होती हैं। क्योकि Digital Marketing किसी एक स्किल के ऊपर निर्भर नहीं हैं। इसके अंदर बहुत सारी Skills आती हैं। तो उन्ही skill के ऊपर हमने कुछ jobs profile के नाम डाले हैं। तो कृपया निचे दिए गए जॉब प्रोफाइल पढ़े।
1 – Digital Marketing Specialist. …
2 – SEO Specialist. …
3 – Content Marketing Specialist. …
4 – Social Media Manager. …
5 – Email Marketing Specialist.
6 – Graphic designer
7 – Website Development
8 – Website Designer
9 – Social Media Executive
10 – Digital Marketing Manager
डिजिटल मार्केटिंग इंटर्नशिप (digital marketing internship)
जब आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा करते हैं। उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसके बल पर आपको आगे जाकर Job या Internship मिलती है। मेरा खुद का अनुभव है। कभी भी कोई भी जब डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरा करता है तो उससे कम से कम 3 से 4 महीने की Internship करनी चाहिए। जब आप internship करते हैं। तो उसमे आपको काम सिखाया जाता हैं। जिसके बदले में कंपनी आपको सैलरी भी देती है। Internship करने 3 से 6 महीने बाद आपको अपने काम की एक अच्छी Knowledge हो जाएगी। इससे फायदा ये होगा की internship पूरा करने के बाद जब आप Job के लिए Apply करेंगे तो उस समय आपको सैलरी पैकेज अच्छा मिलेगा।
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी (digital marketing salary)
डिजिटल मार्केटिंग में Salary Package आपकी जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करता हैं कि आप किस प्रोफइल में जॉब करना चाहता हैं। क्योकि हर प्रोफाइल का salary package अलग होता है। और आज के समय में Digital Marketing Job की Demand भी बहुत ज्यादा है। हमने नीचे सैलरी का एक चार्ट बनाया है। जिसको आपको Digital Marketing का सैलरी structure समझने में मदद मिलेगी।
Job Profile | Average Monthly Salary | Average Annual Salary |
---|---|---|
Digital Marketing Specialist | ₹45,809 | ₹5,49,708 |
SEO Specialist | ₹30,000 – ₹80,000 | ₹3.6 LPA – ₹9.6 LPA |
Content Marketing Specialist | ₹45,000 – ₹1,20,000 | ₹5.4 LPA – ₹14.4 LPA |
Social Media Manager | ₹35,000 – ₹90,000 | ₹4.2 LPA – ₹10.8 LPA |
Email Marketing Specialist | ₹30,000 – ₹80,000 | ₹3.6 LPA – ₹9.6 LPA |
Graphic Designer | ₹30,000 – ₹75,000 | ₹3.6 LPA – ₹9 LPA |
Website Developer | ₹40,000 – ₹1,00,000 | ₹4.8 LPA – ₹12 LPA |
Website Designer | ₹35,000 – ₹85,000 | ₹4.2 LPA – ₹10.2 LPA |
Social Media Executive | ₹30,000 – ₹75,000 | ₹3.6 LPA – ₹9 LPA |
Digital Marketing Manager | ₹50,000 – ₹1,50,000 | ₹6 LPA – ₹18 LPA |
डिजिटल मार्केटिंग इंटरव्यू प्र्शन (digital marketing interview questions)
Digital Marketing Job और internship के लिए कुछ इंटरव्यू प्र्शन। जो कि इंटरव्यू के समय आपको मदद करेंगे।
1. ऑफलाइन मार्केटिंग की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग इतनी बड़ी क्यों हो गई है?
2. डायरेक्ट मार्केटिंग और ब्रांडिंग के बीच अंतर बताएं?
3. कुछ लोकप्रिय डिजिटल मार्केटिंग टूल क्या हैं?
4. सबसे लोकप्रिय स्थानीय SEO रैंकिंग कारकों की सूची बनाएं।
5. अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के सबसे प्रभावी तरीके क्या हैं?
6. आप अपने ईमेल के क्लिक-थ्रू-रेट को बेहतर बनाने के लिए क्या करेंगे?
7. आप कंटेंट को वायरल कैसे बना सकते हैं?
8. आप अपने विज्ञापनों पर A/B परीक्षण कैसे कर सकते हैं?
9. आप अपनी रूपांतरण दरों को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं?
10. आप नकारात्मक टिप्पणियों का जवाब कैसे देते हैं?
11. डिजिटल मार्केटिंग के बारे में संक्षेप में बताएं।
12. उद्योग में डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार क्या हैं?
13. ऑफलाइन मार्केटिंग की तुलना में डिजिटल मार्केटिंग इतनी बड़ी क्यों हो गई है?
14. डायरेक्ट मार्केटिंग और ब्रांडिंग के बीच अंतर बताएं?
15. SEO क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग इंटरव्यू प्र्शन – उतर के लिए आगे देखे
निष्कर्ष ( conclusion )
आपने देखा होगा कि दुनिया कितनी रफ़्तार से डिजिटल होती जा रही है। जिसकी वजह ऑफलाइन होने वाले काम अब ऑनलाइन होते जा रहे हैं। उसी के चलते ऑनलाइन बिज़नेस को संभालने के लिए लोगो की भी जरूरत बढ़ रही है। और इसी वजह से आज के समय डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स भी बहुत निकल रही हैं। जिस तरह Digital Marketing Job की माँग बढ़ रही है। उसी के हिसाब से लोग अब डिजिटल मार्केटिंग मैदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। Digital Marketing Job आज के समय में High paying जॉब में आती है। जिसके बारे में हमने विस्तार से ऊपर बताया है। डिजिटल मार्केटिंग और विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें