Marketing Freaks

Digital Marketing Syllabus 2025 : Learn SEO, Google Ads, and More | डिजिटल मार्केटिंग सिलेबस 2025: SEO, Google Ads और बहुत कुछ सीखें

Digital Marketing Syllabus के बारे मे चर्चा करने से पहले मे आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप देख रहे हैं कि अपने Business को online कैसे पहुंचाया जाये। जिससे आपके बिज़नेस का revenue बढ़ सके। या फिर हम कहे कि digital marketing कैसे सीखे। या डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे मे जानना चाहते हो। तो इस समय आप सही वेबसाइट पर हैं। इस blog के अन्दर आपको पूरी सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। जिससे आपको मदद मिल सके digital marketing syllabus को जानने के बारे मे। अगर हम बात करे digital marketing की पिछले 4 साल की growth की तो 2022 मे 9.1% , 2023 – 10.7% , 2024 – 13.2% , 2025 – 11.0% रही है। अब आपको पता चल गया होगा की Internet कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। और आने वाले समय मे यह कहाँ होगा और इसकी क्या Value होगी 

Introduction to Digital Marketing syllabus 

Introduction to Digital Marketing syllabus 

जब भी हम कोई नई चीज के बारे मे सुनते हैं। या फिर हम उसके बारे मे जानना चाहते हैं। तो हम कोशिश करते हैं कि उस चीज के बारे मे ज्यादा से ज्यादा चीजों के बारे मे पता लगा सकें। जैसे कि अभी आप कर रहे हैं। आपको अभी digital marketing syllabus के बारे मे जानना है। तो उसको लेकर हमने कुछ सूची बनाई है जिससे आपको समझने मे आसानी होगी। digital marketing syllabus के अन्दर ये सभी point cover किये जाते हैं।

  • Introduction to Digital Marketing
  • website development
  • Fundamentals of SEO (Search Engine Optimization)
  • Content Marketing and Blogging
  • Social Media Marketing (SMM)
  • Advanced Paid Advertising Techniques
  • Email Marketing Strategies
  • Affiliate Marketing Basics
  • Web Analytics and Data Tracking
  • E-commerce and Digital Sales Strategies
  • Video Marketing and YouTube SEO
  • Freelancing and Career Opportunities in Digital Marketing
  • Future AI

Introduction to Digital Marketing | डिजिटल मार्केटिंग का परिचय

Digital Marketing एक ऐसी strategy है जिसके माध्यम से छोटे से छोटे और बड़े से बड़े business grow किये जाते हैं। जैसे हमने आपको ऊपर पहले ही डिजिटल मार्केटिंग की ग्रोथ के बारे मे बता दिया है। कि इस समय दुनिया किस तरफ और कितनी तेजी से बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2024 2.4 मिलियन new user जुड़े हैं इंटरनेट से। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय मे सब कुछ ऑनलाइन होगा। आज के समय मे डिजिटल मार्केटिंग इसलिए जरुरी है ,क्यूंकि आज के समय मे ज्यादातर लोग Internet पर Active रहते हैं।  यही वजह है कि कंपनियों अपनी मार्केटिंग ऑनलाइन ज्यादा करती हैं बजाय ऑफलाइन। 

website development ( wordPress ) | वेबसाइट विकास

जब आप अपने business को online लेके जाना चाहते हो तो उसके लिए आपको वेबसाइट से शुरू करना होता है। सबसे पहले आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है। जिसके माध्य्म से आप अपनी कम्पनी या कहे कि आपके बिज़नेस को ऑनलाइन present कर सकें। जिसके माध्यम से आप अपनी एक brand value बनाने की शुरुआत कर सको। आप coding website भी बना सकते हो या फिर WordPress से Template के जरिये भी आप बना सकते हैं। WordPress पर आपको दोनो option मिलते हैं जिमसे आप Template भी use कर सकते हैं या फिर without Template Scratch से भी बना सकते हैं। अगर आपको अपना business बड़ा करना हैं तो आपको ऑनलाइन आना ही पड़ेगा। 

Fundamentals of SEO (Search Engine Optimization) | SEO के मूल सिद्धांत

जब आप अपने बिज़नेस के लिए एक वेबसाइट बना लेते हैं। तो उसको रैंक करने लिए आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना होता है। जिससे कि आपकी वेबसाइट सर्च इंजन पेज पर सबसे ऊपर दिखे। SEO की full form “Search engine optimization” होती है। इसका मतलब है कि search engine के जो  Algorithm हैं उनके हिसाब से आपकी website होनी चाहिए और जो भी Content अपने वेबसाइट पर डाला है वो भी SEO optimize होना चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट SEO optimize नहीं है तो गूगल उसको रैंक नहीं करेगा। जिससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक भी नहीं आएगा। SEO को तीन भागों मे भांटा गया। 1. On Page SEO 2. Off Page SEO 3. Technical SEO आदि 

Content Marketing and Blogging | कंटेंट मार्केटिंग और ब्लॉगिंग

जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं। तो उसके ऊपर आपको Content भी डालना होता है। जिसको आप Blog Posting भी कह सकते हैं। क्यूंकि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक तभी आएगा जब आप अपनी audience को कुछ valuable information देंगे। तभी audience बार बार आपकी वेबसाइट पर आयेगी। तो उसके लिए आपको SEO friendly Blog लिखना आना चाहिए। कि blog के अन्दर आपको कितनी Heading use करनी चाहिए। जैसे कि एक ब्लॉग के अन्दर आप सिर्फ एक बार ही H1 का प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह के बहुत points हैं जो इसके अन्दर आपको सिखाये जाते हैं। 

" Digital Marketing syllabus "

Social Media Marketing (SMM) | सोशल मीडिया मार्केटिंग

आपको इस digital marketing syllabus के अन्दर social media marketing भी सिखाई जायेगी की किस तरह से आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप अपनी कम्पनी की brand value बना सकते हो। इसमें आपको Instagram , Linkedin , Twitter ,Facebook , Pinterest आदि बहुत से ऐसे सोशल मीडिया platform हैं जहाँ से आप traffic को अपनी वेबसाइट पर लेके जा सकते हो। इसमें आपको सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाना और कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने product की marketing कर सकते हो वो सभी point cover किये जाते हैं। 

Advanced Paid Advertising Techniques or email marketing

Digital Marketing syllabus मे आपको AD चलाना भी सिखाया जाता है। कि कैसे आप Google AD , Meta AD आदि चला सकें अपने बिज़नेस के लिए या फिर कहे किसी और बिज़नेस के लिये। AD normally 3 तरह से चलाये जाते हैं। 1. Display AD 2. Video AD 3. search AD आदि ज्यादातर लोग अपनी कम्पनी की मार्केटिंग के लिये इन्ही AD का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही आपको ईमेल मार्केटिंग के बारे मे भी बताया जायेगा की कैसे ईमेल के जरिये आप अपनी कम्पनी की मार्केटिंग क्र सकते हैं। अपनी सर्विस को कैसे लोगो तक पंहुचा सकते हैं।

Web Analytics and Data Tracking | वेब एनालिटिक्स और डेटा ट्रैकिंग

Web Analytics tool ये भी आपके Digital Marketing Syllabus का हिस्सा रहेगा। जब आप वेबसाइट run करेंगे तो उस पर जो traffic आएगा उसको भी आपको manage करना होगा। ये टूल आपको बताएगा कि आपकी Website पर कहाँ से Audience आ रही है। किस country से , कोनसे device से , कितनी देर आपकी वेबसाइट पर audience रही है। आप इस पर सब कुछ देख सकते हैं और अपनी audience के बारे सब कुछ जान सकते हैं। तो आपको इसके बारे मे भी बताया जायेगा। 

E-commerce and Digital Sales Strategies

E-commerce कहे या Digital Sales दोनों एक ही बात हैं। आज के समय पर ये E-commerce platform बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी सिर्फ एक वजह है कि चीजों का digital होना। जब कोई चीज किसी के घर पर मिल सकती है। तो वो इंसान बाहर क्यों जायेगा। क्यूंकि हर इंसान आसान रास्ता ही देखता। वो चाहता है कि चीजे जितनी ज्यादा आसान होंगी उतना ही अच्छा रहेगा। कहते है कि business वही तेजी से आगे बढ़ता है। जिसने इंसानो के लिए चीजे आसान की हो। ये भी Digital Marketing Syllabus का हिस्सा रहेगा। जिसमे आपको E-commerce और Digital Sales दोनो ही चीजों के बारे मे बताया जायेगा।

" E-commerce and Digital Sales Strategies "
Video Marketing and YouTube SEO | वीडियो मार्केटिंग और यूट्यूब एसईओ

आज के समय मे लोग youTube के जरिये लाखो रूपए कमा रहे हैं। क्यूंकि audience youTube पर ज्यादा Active रहती है और इसकी एक वजह है। कि Internet का तेजी फैलना। जिसकी वजह से आज ज्यादातर लोग इंटरनेट पर ज्यादा Active होते जा रहे हैं। इस syllabus के अन्दर आपको ये topic भी cover कराया जायेगा कि किस तरह से आप अपना youTube channel चला सकते हैं और उसको कैसे Monetize करके पैसे कमा सकते हो। 

Freelancing and Career Opportunities in Digital Marketing | डिजिटल मार्केटिंग में फ्रीलांसिंग और करियर के अवसर

आज के समय मे चीजें इतनी डिजिटल हो गयी हैं। कि आप कोई भी skill सीख कर उसका इस्तेमाल ऑनलाइन काम करके पैसे कामने मे कर सकते हैं। आज के समय मे ऐसे बहुत से Platform हैं जिसके माध्यम से आप online घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जिनमे से कुछ प्लेटफार्म के नाम हैं। जैसे कि fiverr , upwork , freelancer आदि ये कुछ popular प्लेटफार्म हैं जहां पर जाकर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर part time या full time job apply कर सकते हो। इन प्लेटफार्म के माध्य्म से अपनी किसी जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हो। तो आपको digital marketing course करने के बाद आपको बहुत सारी opportunity मिल जाती हैं। जिसके जरिये आप अपना भविष्य अच्छा बना सकते हो। 

Future AI Skills | भविष्य के एआई कौशल

जैसा कि आप सभी ने देखा होगा कि AI किस तरह से काम कर रहा है और यह कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसकी वजह से लोगो की जॉब भी जा रही हैं। तो इससे ये पता चलता है कि आने वाले समय मे AI और भी develop होगा। इसीलिए समय के साथ इंसान को खुद को भी update करते रहना चाहिए। आज के समय मे AI skill की बहुत demand है। क्यूंकि AI को इस्तेमाल करने के लिए भी तो लोग चाहिए। तो इस चीज को देकते हुए हमने digital marketing syllabus मे AI को भी रखा है।

conclusion | निष्कर्ष

मै आशा करता हु कि आपको ये Blog पढ़कर आपके सवालों के जवाब आपको मिल गये होंगे। जिस जानकारी को आप ढूढ़ रहे थे वो सब इस blog मे समूर्ण तरीके से लिखी गयी है। अभी आपको समझ आ गया होगा कि Digital Marketing Syllabus के अंदर कितने point को cover किया जायेगा। इससे आपको ये भी पता चला होगा कि आज के समय मे digital marketing की Value क्या है और यह आने वाले समय मे कहाँ पर होगी। अगर आपको इस blog को पढ़ने के बाद कोई सवाल या इस blog मे कोई गलती हो तो हमें Comment करके जरूर बताये। आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top